सेना प्रमुख नरवणे बोले- लद्दाख गतिरोध पर भारत और चीन के बीच बातचीत जारी

Last Updated 12 Jan 2022 03:22:50 PM IST

पूर्वी लद्दाख स्‍थि‍त गलवान में जारी सैन्य गतिरोध को खत्‍म करने के लिए भारत और चीन एक बार फि‍र बातचीत की टेबल पर आमने- सामने आए हैं। इसी कड़ी में बुधवार से दोनों देशों के बीच 14वें दौर की सैन्य स्तर की वार्ता शुरू हुई है।


लद्दाख गतिरोध पर चीन के साथ वार्ता जारी: नरवणे

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति में एकतरफा बदलाव के चीनी प्रयासों पर सेना की प्रतिक्रिया बहुत मजबूत रही और चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के साथ बातचीत करते हुए भी सेना ने अभियान संबंधी अपनी तैयारियों का उच्चतम स्तर बरकरार रखा हुआ है।

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि आंशिक तौर पर भले ही सैनिक पीछे हटे हैं लेकिन खतरा किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है।

वहीं, भारत की उत्तरी सीमा पर बनी स्थिति को लेकर उन्होंने कहा, “हम चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ दृढ़ एवं मजबूत तरीके से निपटना जारी रखेंगे।” साथ ही कहा, “किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए हैं।”



सेना प्रमुख ने बताया कि उत्तरी सीमाओं के पास अवसंरचना के उन्नयन एवं विकास का कार्य समग्र और व्यापक तरीके से किया जा रहा है।

पश्चिमी मोर्चे पर विभिन्न लॉन्च पैड में आतंकवादियों की संख्या में वृद्धि हुई है और बार-बार नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ के प्रयास किए गए हैं। यह एक बार फिर हमारे पश्चिमी पड़ोसी के नापाक मंसूबों को उजागर करता है: सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे pic.twitter.com/uQCQJgs9mM

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2022 />

जनरल नरवणे ने कहा कि यह देखने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी दोहरे उपयोग वाले बुनियादी ढांचे कौन-कौन से हैं और उनका क्या उपयोग किया जा सकता है।

वहीं, नगालैंड में चार दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment