राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन, अटल समाधि पर जाकर दी श्रद्धांजलि
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है । इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली स्थित उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर शनिवार सुबह प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
![]() मोदी समेत कई नेताओं ने दी अटल बिहारी वाजपेयी काे श्रद्धांजलि |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना सभा और भक्ति संगीत के माध्यम से भी उन्हें नमन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री की दत्तक पुत्री नमिता और उनके परिवार के सदस्य भी प्रार्थना सभा कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Lok Sabha Speaker Om Birla and Union Ministers Amit Shah, Rajnath Singh, and Piyush Goyal pay floral tribute at ‘Sadaiv Atal’ on former PM Atal Bihari Vajpayee's birth anniversary pic.twitter.com/q01ydzfuL6
— ANI (@ANI) December 25, 2021
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धंजलि अर्पित की और कहा कि वह जनता के नेता थे। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक नायडू ने कहा, ‘‘भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री, अनुकरणीय सांसद एवं लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक, संवेदनशील राष्ट्रवादी कवि, ओजस्वी वक्ता, हमारी पीढ़ी के यशस्वी अजातशत्रु, अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर हमारे प्रेरणा स्रोत को कोटिशः नमन करता हूं।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि वाजपेयी देश में संचार और सड़क के माध्यम से संपर्क क्रांति के प्रणेता रहे और उन्होंने प्रशासन को स्थानीय स्तर पर जनसामान्य के लिए सार्थक, सुगम और सुलभ बनाया तथा गावों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रशासन को गावों तक आम लोगों के बीच पहुंचाया।
इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।"
आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
Remembering Atal Ji on his Jayanti. We are inspired by his rich service to the nation. He devoted his life towards making India strong and developed.
His development initiatives positively impacted millions of Indians.
भारत को मजबूत और विकसित बनाने में उनके योगदान का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे ट्वीट में लिखा , "अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास की पहल ने करोडों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।"
गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद करते हुए ट्वीट किया , "मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी। ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।"
अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती को हर वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाने के बारे में बताते हुए अपने अगले ट्वीट में कहा, "अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटलजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया। मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़ी उत्साह से 'सुशासन दिवस' मनाती है। सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं।"
भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2014 से वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। नायडू ने हर स्तर पर सुशासन के जरिए नागरिकों को सशक्त करने का आह्वान किया। वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और केंद्र में पहली बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी। प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे तथा विकास को गति मिली।
| Tweet![]() |