हरियाणा में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू
Last Updated 24 Dec 2021 11:51:19 PM IST
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को छुट्टियों के मौसम में कोविड के मामलों को रोकने के लिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। यह आदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक के बाद आया है।
![]() हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
हरियाणा में कोविड के मामलों को रोकने के लिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रात 11 बजे से रोजाना सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगेगा।
राज्य ने सभाओं पर भी एक पाबंदी लगाई है। इनडोर और ओपन दोनों सभाओं में उनकी क्षमता का केवल 50 प्रतिशत तक होगी, जिसमें इनडोर सभाओं के लिए 200 लोगों और बाहरी समारोहों के लिए 300 लोगों की सीमा होगी।
ऐसे आयोजनों के आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोग ही उनमें शामिल हों।
इससे पहले, सरकार ने आदेश दिया था कि केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोग ही सार्वजनिक कार्यालयों में प्रवेश कर सकते हैं।
| Tweet![]() |