लुधियाना बम विस्फोट कायराना कृत्य: चन्नी

Last Updated 23 Dec 2021 06:25:12 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरूवार को लुधियाना अदालत परिसर में बम विस्फोट को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और कायराना कृत्य करार देते हुए कहा है कि राष्ट्र विरोधी ताकतें राज्य का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने में अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं होंगी।


लुधियाना बम विस्फोट कायराना कृत्य: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना को ऐसे समय अंजाम दिया गया जब राज्य में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । राज्य में काफी प्रयासों के बाद हासिल किए गए शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए राष्ट्रविरोधी ताकतें इस के तरह षड़यत्र रच रही हैं।

श्री चन्नी ने कहा कि यह समय की मांग है कि सभी को इस तरह की घटनाओं की कठोर शब्दों में निंदा करनी चाहिए ।

उन्होंने संबंधित एजेंसियों को इस मामले की जांच करने करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह इस घटना के दोषियों को उनके जघन्य कृत्यों की सजा दिलाने के लिए कृत संकल्प हैं तथा ऐसे लोगों को कड़ा दंड दिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने से पहले कई बार सोचे।

उन्होंने कहा कि राज्य की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। हाल ही में हरमंदिर साहिब में बेअदबी की घटना और अब लुधियाना अदालत परिसर में बम विस्फोट की घटनाओं को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि यह सब साबित करता है कि कुछ विरोधी ताकतें अपने निहित स्वाथों के चलते राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं।

श्री चन्नी ने कहा कि राज्य के लोगों को ऐसी ताकतों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ये सांप्रदायिक सद्भाव, शांति, बंधुत्व और सौहार्द को बिगाड़ना चााहती हैं। ऐसी असामाजिक ताकतों को राज्य सरकार जोरदार जवाब देगी और आगामी विधानसभा चुनावों में निर्दोष लोगों में आतंक फैलाने तथा डर का माहौल बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस आयुक्त गुरप्रीत भुल्लर ने मीडिया को बताया कि इस विस्फोट को मानव बम ने अंजाम दिया होगा।

उन्होंने कहा" अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है जिस व्यक्ति का शव भीतर पाया गया है क्या वही बम लेकर आया था या इस विस्फोट के समय घटनास्थल के नजदीक था। उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। "

 

आईएएनएस
चंड़ीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment