कश्मीर: सुरक्षाबलों को कामयाबी, कुलगाम एनकाउंटर में हिजबुल कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर

Last Updated 12 Nov 2021 11:45:59 AM IST

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चावलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनमें से एक हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था।


यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को दी। मारे गए आतंकवादियों की पहचान हिजबुल के जिला कमांडर शिराज मोलवी और यावर भट के रूप में हुई है। शिराज 2016 से सक्रिय था और निर्दोष युवाओं को आतंकी रैंकों में भर्ती करने और कई नागरिक की हत्या करने में शामिल था।

पुलिस ने कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार के हवाले से कहा, 'यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।'

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गुरुवार को मुठभेड़ शुरू की।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, तभी उन्होंने अपने बचाव में भारी संख्या में गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment