सीबीआई के निदेशक सुबोध जायसवाल तलब

Last Updated 10 Oct 2021 03:32:36 AM IST

मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने ‘फोन टैपिंग और आंकड़े लीक’ होने के मामले के संबंध में शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के निदेशक सुबोध जायसवाल को समन भेजा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


सीबीआई के निदेशक सुबोध जायसवाल तलब

अधिकारी ने कहा कि जायसवाल से 14 अक्टूबर को उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।

यह मामला भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रश्मि शुक्ला द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के ‘लीक’ होने से जुड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया था कि जब शुक्ला महाराष्ट्र पुलिस के खुफिया विभाग की प्रमुख थीं, तब पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ था।

जायसवाल उस समय महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक थे, जब कथित फोन टैपिंग हुई थी, जब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल के दौरान राज्य के खुफिया विभाग का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने किया था।



हालांकि, अब दोनों आईपीएस अधिकारियों का राज्य से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है और शुक्ला ने मुंबई पुलिस में अपना बयान दर्ज करा लिया है।

सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार ने प्रारंभिक जांच की थी और बाद में पूर्ववर्ती भाजपा के नेतृत्व वाले शासन के दौरान आदेशित सभी फोन टैपिंग मामलों की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच पैनल नियुक्त किया था।

एजेंसियां
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment