गंगा में शव : NHRC का केंद्र, उप्र व बिहार को नोटिस

Last Updated 14 May 2021 08:35:29 AM IST

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में कई लाशें मिलने की शिकायतों के बाद बृहस्पतिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय और दोनों राज्यों को नोटिस जारी किया।


NHRC का केंद्र, उप्र व बिहार को नोटिस

आयोग ने बयान में कहा, उसने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले लोगों के मुताबिक, नरही इलाके के उजियार, कुल्हड़िया और भरौली घाट पर कम से कम 52 लाशें बहती हुई दिखाई दी हैं। इसी तरह, गंगा नदी में लाशों के बहने की खबर बिहार से भी मिली है।

बयान में एनएचआरसी ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी जनता को जागरूक करने और गंगा नदी में अधजली या बिना जली लाशों को बहाने से रोकने में असफल हुए हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment