मोदी ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से बात की, WTO में भारत के प्रस्ताव पर समर्थन करने की अपील की

Last Updated 07 May 2021 05:33:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ आज टेलीफोन पर बात की।


(फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार और जनता द्वारा बड़े पैमाने पर भारत को त्वरित एवं उदार सहायता देने के लिए उनकी प्रशंसा की।

दोनों नेताओं ने वैश्विक स्तर पर कोविड से निपटने के लिए टीके एवं दवाओं की सस्ती और न्यायसंगत पहुंच को सुनिश्चित करने की जरूरत पर सहमति व्यक्त की।

इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने अस्थायी तौर पर छूट के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा डब्ल्यूटीओ में की गई एक पहल पर ऑस्ट्रेलिया का समर्थन मांगा।

उन्होंने पिछले वर्ष हुए वर्चुअल सम्मेलन के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति का उल्लेख करते हुए भविष्य में भी सहयोग को मजबूत करने एवं लोगों से लोगों के बीच संबंध को प्रोत्साहित करने के तरीकों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की और नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था एवं मुक्त, खुले और समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र के लिए एक साथ काम करने के महत्व को दोहराया।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment