चीन ने वीजा या रेजीडेंट परमिट वाले भारतीयों के प्रवेश पर लगाई रोक

Last Updated 06 Nov 2020 05:32:14 AM IST

चीन ने कोरोना वायरस को देखते हुए वीजा या रेजीडेंट परमिट वाले भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। भारत में चीन के एंबेसी ने इसकी जानकारी दी।


चीन ने वीजा या रेजीडेंट परमिट वाले भारतीयों के प्रवेश पर लगाई रोक

बता दें कि वंदे भारत मिशन (वीबीएम) के तहत गत 30 अक्टूबर को नई दिल्ली से वुहान गए 19 भारतीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

इसके बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनिबन ने कहा था कि हुबेई स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उस उड़ान के यात्रियों की जांच के बाद चार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 19 ऐसे लोग संक्रमित पाए गए जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

वहीं एअर इंडिया ने कहा था कि दिल्ली से वुहान जाने के लिए विमान में सवार होने वाले सभी यात्रियों के पास पंजीकृत प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट थी, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि की गई थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment