अपनी अंतिम यात्रा पूरी कर गुजरात में अलंग के तट पर पहुंचा INS विराट

Last Updated 22 Sep 2020 04:12:26 PM IST

भारतीय नौसेना का सेवामुक्त विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विराट गुजरात के अलंग के तट पर पहुंच गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


आईएनएस विराट (फाइल फोटो)

आईएनएस विराट विश्व में सबसे ज्यादा समय तक सेवा देने वाला युद्धपोत है और भारतीय सेना ने तीन साल पहले इसे सेवामुक्त कर दिया था।

विमानवाहक युद्धपोत ने मुंबई स्थित नेवल डॉकयार्ड से शनिवार को अपनी अंतिम यात्रा की शुरुआत की थी और भावनगर जिले में अलंग के तट पर सोमवार शाम को पहुंचा।

इस युद्धपोत को अलंग के यार्ड में विघटित कर कबाड़ के रूप में बेच दिया जाएगा।

इस वर्ष जुलाई में हुई नीलामी में श्री राम समूह ने युद्धपोत को 38.54 करोड़ रुपये में खरीद लिया था।

श्री राम समूह के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने कहा कि युद्धपोत के विघटन के नियमों के अनुसार औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सरकारी अधिकारी पोत पर हैं।

पटेल ने कहा, “सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मौसम और ज्वार भाटे की स्थिति को देखते हुए हम इस पोत को 28 सितंबर को अपराह्न एक बजे यार्ड में लाएंगे।”

इसे ब्रिटिश नौसेना से खरीद कर भारतीय नौसेना में 1987 में शामिल किया गया था।

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment