जम्मू-कश्मीर: दो आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा और गोलाबारूद बरामद

Last Updated 09 Sep 2020 11:34:21 AM IST

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथियार और गोलाबारूद के साथ दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।


आतंकवादियों के पास से बरामद हथियारों में एम4 अमेरिकी कारबाइन भी शामिल है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हथियारों की आपूर्ति के बारे में पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने जवाहर सुरंग के पास एक ट्रक को रोका।

सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा बलों ने जब ट्रक की तलाशी ली तो, उसमें एक एके-47, एम4 अमेरिकी कारबाइन, छह चाइनीज पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुए।”

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने ट्रक में सवार दो लोगों को तत्काल गिरप्तार कर लिया।

सूत्रों ने कहा, “पकड़े गए आरोपियों के आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने का शक है। उनसे पूछताछ की जा रही है।”

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment