मोदी सरकार पर राहुल का तंज- न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण है सरकार की नीति
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि उसने अपनी नीति बदल दी है और वह अब ‘न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण’ की सोच के साथ काम कर रही है।
![]() राहुल गांधी(फाइल फोटो) |
गांधी ने कहा मोदी सरकार की सोच-न्यूनतम शासन अधिकतम निजीकरण‘‘। कोविड तो बस बहाना है, सरकारी दफ़्तरों को स्थायी 'स्टाफ़-मुक्त’ बनाना है, युवा का भविष्य चुराना है और ‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।
मोदी सरकार की सोच -
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2020
'Minimum Govt Maximum Privatisation'
कोविड तो बस बहाना है,
सरकारी दफ़्तरों को स्थायी ‘स्टाफ़-मुक्त’ बनाना है,
युवा का भविष्य चुराना है,
‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।#SpeakUp pic.twitter.com/Lu8BKjJ7bg
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा मोदी जी,अब नई नौकरियों व नए पदों पर बैन। युवाओं के लिए शिक्षा नहीं, युवाओं के लिए रोगार नहीं, युवाओं की परीक्षा का नतीजा नहीं,अब.युवाओं के लिए भविष्य में भी नौकरी नहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के लिए अवसर पैदा नहीं करती है और इस दिशा में कोई प्रयास भी नहीं किये जा रहे है। उन्होंने कहा युवाओं के भविष्य पर कुंडली मारे बैठी भाजपा! कब देंगे न्याय, अब नहीं चलेगा अन्याय!
मोदी जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 5, 2020
अब नई नौकरियों व नए पदों पर बैन।
युवाओं के लिए शिक्षा नही,
युवाओं के लिए रोज़गार नही,
युवाओं की परीक्षा का नतीजा नही,
अब..
युवाओं के लिए भविष्य में भी नौकरी नही।
युवाओं के भविष्य पर कुंडली मारे बैठी भाजपा!
कब देंगे न्याय, अब नही चलेगा अन्याय!#speakup pic.twitter.com/B9LZLCZud6
| Tweet![]() |