सुशांत मामला : राजनेताओं ने किया सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत, कहा- अब आएगा सच सामने
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी से लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने दिल खोलकर स्वागत किया।
![]() राजनेताओं ने किया CBI जांच के फैसले का स्वागत |
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस से कहा है कि वह इस मामले में अब तक इकट्ठे किए गए सभी सबूतों को जांच ब्यूरो को सौंपे।
शीर्ष अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि मामले की जांच करने का आदेश अदालत ने दिया है, लिहाजा महाराष्ट्र सरकार को इस आदेश का पालन करना चाहिए और सहायता भी करनी चाहिए।
अदालत ने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता हो तो सीबीआई एक ताजा मामला दर्ज करने के लिए भी स्वतंत्र है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने के सर्वोच्च न्यायालय फैसले पर कहा कि बिहार में कानून के अनुसार ही काम हुआ है। उन्होंने इस मामले में किसी प्रकार की राजनीति से भी इनकार किया। सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया कि इस मामले में बिहार में जो भी किया गया वह संवैधानिक, न्यायसंगत और कानून के अनुरूप था।
इस फैसले पर नीतीश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह हम लोगों की नहीं न्याय की जीत है। हमने संविधान का पालन किया है और इस फैसले के बाद यह विश्वास है कि परिवार को अब पूर्ण न्याय मिलेगा।"
इस मामले को राजनीति से रिश्ता के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है इसका कानून और न्याय से रिश्ता है।
सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड(जदयू), उसकी गठबंधन सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से लेकर चिराग पासवान व अन्य राजनेताओं का रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिला। सभी ने एक ही बात कही कि सुशांत व उनके परिवार को जल्द न्याय मिले। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सामने आने के बाद एक फिर सोशल मीडिया सुशांत नाम से भर गया।
We welcome the decision of Supreme Court to allow CBI to continue with its probe of Sushant death case on the basis of FIR filed in Bihar.Our stand vindicated.#SushantSingRajput
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 19, 2020
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश देने की सराहना की है। स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, "सीबीआई जय हो"।
CBI jay ho
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 19, 2020
बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन जिन्होंने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सुप्रीम कोर्ट के मामले पर सीबीआई जाँच के आदेश का तहे दिल से स्वागत । अब ये मामला न अटकेगा न लटकेगा ।अब होगा न्याय।
सुप्रीम कोर्ट के #SushantSinghRajpoot
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) August 19, 2020
के मामले पर सीबीआई जाँच के आदेश का तहे दिल से स्वागत । अब ये मामला न अटकेगा न लटकेगा ।
अब होगा न्याय।#CBIForSSR pic.twitter.com/CiavnoDsum
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुशांत के परिवार के लिए लिखा कि अब उन्हें न्याय मिल पाएगा।
Congratulations to Family Members of Sushant Singh Rajput,News Channels,Media Personnels,Bihar Govt,Central Govt & Lawyers of SSR’s Family ..finally TRUTH prevails.
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
A BIG THUMBS DOWN to the Maharastra Government for their biased attitude.
The unfolding begins #SushantSingRajput
राजद से सांसद और प्रवक्ता मनोज के. झा ने बताया, "सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर सीबीआई जांच होने का आदेश दिया है और हम इससे बहुत खुश हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी पार्टी और बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच के लिए एक दिन के विधानसभा सत्र और विधानसभा के बाहर भी आवाज उठाई थी और अब हम बिना यह सोचे बगैर कि कौन बड़े से बड़ा दिग्गज इस केस में शामिल हैं, सच को जल्द से जल्द सामने लाना चाहते हैं।"
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि इसने करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है। जिस तरीके से सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उससे लंबे समय से की जा रही एक मांग को पूरा किया गया है जिससे अब यह साफ हो जाएगा कि सच क्या है और इस केस को घुमाने में किन लोगों का नाम शामिल है।"
पासवान ने कहा, "उम्मीद करता हूं कि इस फैसले से उनके परिवार को काफी राहत पहुंची होगी, अब उन्हें न्याय जल्दी मिलेगा।"
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ।जाँच सीबीआई से हो यह सबकी माँग थी अब जब सीबीआई जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत #Sushantsinghrajput के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है।मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 19, 2020
जेडी-यू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी यह कहा कि दिवंगत अभिनेता की मौत पर सीबीआई जांच से सबकी सच्चाई बाहर आ जाएगी।
उन्होंने कहा, "यह न्याय के लिए एक बहुत बड़ी जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने माना कि बिहार पुलिस की प्राथमिकी सही थी और साथ ही मुंबई पुलिस को आदेश का अनुसरण करने का निर्णय दिया है। यह एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि केस के संदर्भ में दोनों राज्य आपस में भिड़ गए थे जो कि अत्यन्त दुखद है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान किया।"
इधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के पोते और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने ट्वीट करते हुए कहा, "सत्यमेव जयते।"
सत्यमेव जयते!
— Parth Pawar (@parthajitpawar) August 19, 2020
पार्थ ने कुछ दिनों पहले ही सुशांत मामले पर सीबीआई जांच के लिए अपनी मांग रखी थी, उन्होंने पार्टी लाइन से अलग होकर ऐसा किया था।
| Tweet![]() |