राहुल गांधी बोले- मनरेगा और न्याय लागू हो, क्या गरीबों का दर्द समझेगी सूट-बूट-लूट की सरकार?

Last Updated 11 Aug 2020 10:42:45 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था में सुधार लाने और कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार होकर गांव लौटे लोगों के लिए मनरेगा योजना को जारी रखना जरूरी बताया और कहा कि इससे बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के लिए मनरेगा योजना को लागू रखने के साथ ही ‘न्याय’ व्यवस्था को भी लागू किया जाना चाहिए ताकि बेरोजगारों को पर्याप्त मदद मिल सके।

उन्होंने कहा, “शहर में बेरोज़गारी की मार से पीड़ितों के लिए मनरेगा जैसी योजना और देशभर के ग़रीब वर्ग के लिए न्याय लागू करना आवश्यक है। ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद होगा। क्या सूट-बूट-लूट की सरकार ग़रीबों का दर्द समझ पाएगी।”

इसके साथ ही उन्होंने एक ग्राफ भी पोस्ट किया है जिसके अनुसार मनरेगा के माध्यम से रोजगार पाने की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment