देश में कोरोना संक्रमण के मामले 18 लाख के पार

Last Updated 03 Aug 2020 12:36:30 PM IST

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,972 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 771 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,803,695 तक पहुंच गया है और अब तक कुल 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है।




सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।

देश में संक्रमण के मामलों ने रविवार को ही 17 लाख के आंकड़े को पार कर लिया था। मालूम हो कि एक ही दिन में अधिकतम 1,07,707 मामलों की पुष्टि हुई थी।

फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 5,79,357 है और 11,86,203 मरीज ठीक हो चुके हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वैश्विक औसत के मुकाबले 2.13 केस फैटलिटी रेट (सीएफआर) के साथ भारत सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है।

मंत्रालय ने कहा, 65.44 फीसदी रिकवरी रेट के साथ बीते 24 घंटे में 40,574 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक कुल 2,02,02,858 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है जिनमें से पिछले 24 घंटे में 3,81,027 का परीक्षण किया गया है।

महाराष्ट्र वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में पहले पायदान पर है जहां संक्रमण के कुल मामले 4,41,228 और मृतकों की संख्या 15,576 है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment