देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस हफ्ते 10 लाख पार कर जाएगी: राहुल गांधी

Last Updated 14 Jul 2020 11:07:19 AM IST

देश में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि इस हफ्ते देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 लाख पार कर जाएगा।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल ने एक समाचार रिपोर्ट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया, " इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा।"

रिपोर्ट में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारें अधिक निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहती हैं, तो कोविड -19 महामारी 'बद से बदतर' होगा।

बीबीसी के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस एडनॉम गेब्रियेसस ने सोमवार को कहा, "कई देश कोरोना से निपटने के मामलों में गलत दिशा में जा रहे हैं।"

केंद्र द्वारा देश में महामारी की स्थिति से निपटने को लेकर राहुल गांधी केंद्र सरकार के आलोचक रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment