अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बांग्लादेशी तस्करों के हमले में बीएसएफ के तीन जवान जख्मी

Last Updated 05 Jul 2020 03:16:34 AM IST

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बांग्लादेशी तस्करों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवान जख्मी हो गए।


बांग्लादेशी तस्करों के हमले में BSF के 3 जवान जख्मी (File photo)

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ की बांसघाटा चौकी के पास तीन-चार जुलाई की दरमियानी रात को हुई।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ की 107वीं बटालियन के जवान सीमावर्ती इलाके में थे तभी रात के अंधेरे में (करीब साढे तीन बजे) 10-12 बांग्लादेशी तस्कर दिखे तो बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ललकारा।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने बीएसएफ दल को घेर लिया और जवानों पर बांस के डंडों और तेज धारदार हथियारों से बर्बर हमला किया। उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन जवान जख्मी हो गए।
अधिकारी ने बताया कि कर्मियों ने गैर घातक पंप एक्शन बंदूक से आत्मरक्षा में पांच गोलियां चलाईं जिसके बाद तस्कर बांग्लादेश की तरफ भाग गए।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से आठ किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है, जो एक पैकेट में था।
अधिकारी ने बताया कि समझा जाता है कि बीएसएफ जवानों की गोलाबारी में एक या दो हमलावर जख्मी हुए हैं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment