भारत ने कराची हमले की निंदा की, पाकिस्तान की साजिश की कहानी खारिज की

Last Updated 30 Jun 2020 09:20:05 AM IST

भारत सरकार ने कराची आतंकी हमले की निंदा की और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की साजिश की कहानी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने इसके पीछे भारत का हाथ बताया था।


विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) की इमारत पर सोमवार सुबह हुए एक आतंकी हमले में चार आतंकी और चार पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए। यद्यपि हमले की जिम्मेदारी अफगानिस्तान स्थित एक आतंकी संगठन, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है, लेकिन विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि इसमें भारत का हाथ है।

उन्होंने दोहराया कि वजीरिस्तान में एक हमले के बाद उन्होंने दावा किया था कि भारत की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान में अपने स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिए हैं। कुरैशी ने दावा किया, "आज के हमले की परिस्थितियों का परीक्षण किया जाए तो सुई उसी स्लीपर सेल की ओर जाती है।"

कुरैशी की बेतुकी टिप्पणी को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने नई दिल्ली में कहा, "विदेश मंत्री कुरैशी की शायद अपनी इच्छा बाहर आई है, जैसा कि उनकी अपनी सरकार का भी रुख है, जिसमें उनके प्रधानमंत्री द्वारा वैश्विक आतंकवादी को शहीद कहना भी शामिल है।"

प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए वैश्विक आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद कह दिया था। हालांकि उनके विशेष सहायक (राष्ट्रीय सुरक्षा) मोईन यूसुफ ने सोमवार को श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कराची आतंकी हमले के लिए भारत को जिम्मेदर ठहराया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment