जम्मू कश्मीर के रजौरी में पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की

Last Updated 18 Jun 2020 12:46:38 AM IST

जम्मू कश्मीर के रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे विभिन्न अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को गोलाबारी की, इसके बाद भारतीय सेना को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।


जम्मू कश्मीर के रजौरी में पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि करीब सवा बात बजे शाम पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर उकसावे वाली कार्रवाई करते हुये राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की एवं मोर्टार दागे।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।    अधिकारी ने बताया कि आखिरी समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी एवं गोलाबारी जारी थी।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment