NCP ने 21वां स्थापना दिवस मनाया

Last Updated 10 Jun 2020 04:12:55 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को अपनी पार्टी का 21वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए पार्टी नेताओं के प्रयासों की सराहना की।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटो)

पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का गठन 1999 में किया गया था और राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी में प्रमुख घटक दल है।

राकांपा अध्यक्ष ने कोविड-19 से निपटने में महाराष्ट्र सरकार में पार्टी के मंत्रियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।

पवार चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कोंकण क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में अहम भूमिका निभा रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और गृह मंत्री अनिल देशमुख की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त विभाग का प्रभार संभालने वाले अजित पवार राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य कोविड-19 संकट का सामना कर रहा है और चक्रवात निसर्ग के कारण रायगढ़ जिले में नुकसान हुआ है।

शरद पवार और अजित पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उनसे स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment