कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे संबित पात्रा, ट्वीट कर कहा- मेरी पार्टी ही मेरा परिवार

Last Updated 09 Jun 2020 11:58:30 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि नियमानुसार फिलहाल वह कुछ दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे।


संबित पात्रा को अस्पताल से मिली छुट्टी (फाइल फोटो)

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा है कि अब वह घर आ चुके हैं, लेकिन उनको ठीक होने में अभी वक्त लगेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में पार्टी ने उनकी का ध्यान रखा और पार्टी का नेतृत्व परछाई बनकर उनके पीछे खड़ी रहा है। ऐसे में वह यही कहना चाहते हैं कि पार्टी ही उनका परिवार है।

 

ध्यान रहे संबित पात्रा को अस्पताल से रविवार देर रात ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दोबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

डॉक्टरों ने उन्हें अभी उन्हें कुछ दिन होम कवरेन्टीन रहने की हिदायत दी है।

गौरतलब है कि पात्रा को कोरोना के लक्षण मिलने पर 28 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment