देश में एक दिन में 43 मौतें, 1100 से ज्यादा संक्रमित

Last Updated 12 Apr 2020 04:44:33 AM IST

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शनिवार को तेजी से बढ़ी। सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 1117 नए मामले सामने आए। इस दौरान 43 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हुई है।


चिंताजनक : एक दिन में 43 मौतें, 1100 से ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को देश भर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7529 पहुंच गई और अब तक 242 मौत दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण वाले क्षेत्र (हॉटस्पॉट) की पहचान के लिए पहले से ही एहतियाती कदम उठा रखे हैं। इसके तहत एक लाख से अधिक ‘आइसोलेशन बिस्तरों’ और 11,500 ‘आईसीयू बिस्तरों’ के साथ देश भर में कुल 586 अस्पतालों को कोविड-19 के इलाज के लिए विशेष हॉस्पिटल के रूप में चिह्नित किया गया है।

अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया समय पूर्व, सक्रिय और पूरी तरह से तैयार रहने वाली रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने क्रमिक रुख से उत्पन्न हो रही स्थिति के अनुरूप अपनी प्रतिक्रिया की। आयुष मंत्रालय ने सन से जुड़े स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर दिशानिर्देश तैयार किए हैं।  जिलों को इसे जिला स्तर पर आकस्मिक योजना में शामिल करने को कहा गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment