निर्भया केस में आखिरकार न्याय हुआ, अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा: स्मृति ईरानी

Last Updated 20 Mar 2020 11:54:23 AM IST

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के चारों दोषियों को फांसी दिए जाने पर कहा कि इससे अपराधियों को सख्त संदेश जाएगा कि वे कानून से भाग नहीं सकते।


केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

ईरानी ने संसद भवन परिसर में कहा, ‘‘मैंने इतने सालों में निर्भया की मां का संघर्ष देखा है। हालांकि न्याय पाने में समय लगा लेकिन आखिरकार न्याय हुआ। यह लोगों को भी संदेश है कि वे आप कानून से भाग सकते हैं लेकिन आप हमेशा के लिए इससे बच नहीं सकते। मुझे खुशी है कि न्याय हुआ।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज के दिन दिल की गहराइयों से स्वागत करती हूं कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिला। दोषियों को फांसी हर अपराधी को यह संदेश है कि एक न एक दिन कानून आपको पकड़ लेगा।’’

गौरतलब है कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment