भारत-चीन की सेनाओं के बीच जल्द चालू होगी हॉटलाइन

Last Updated 12 Jan 2020 03:10:54 AM IST

भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीधे बातचीत के लिए बहुप्रतिक्षीत हाटलाइन जल्द ही शुरू होने वाली है। फिलहाल चीन की सीमा पर स्थिति शांति, मैत्री तथा सौहार्दपूर्ण है।


भारत-चीन की सेनाओं के बीच जल्द चालू होगी हॉटलाइन

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को यहां वाषिर्क संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों सेनाओं के बीच हाटलाइन शुरू करने से संबंधित सभी मुद्दों का समाधान हो गया है। सैन्य संचालन महानिदेशक के स्तर पर यह हाटलाइन जल्द ही शुरू होने वाली है।

उन्होंने कहा कि दोनों सेनाओं के बीच हाटलाइन शुरू करने के बारे में काफी समय पहले सैद्धांतिक सहमति बन गयी थी लेकिन इसमें कुछ अड़चनें थी जो दूर हो गई हैं। इससे पहले दोनों सेनाओं के बीच प्रक्रियागत जटिलताओं के चलते भी हाटलाइन शुरू नहीं हो पा रही थी।

चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सेना प्रमुख रहते हुए कहा था कि सबसे बड़ी समस्या भाषा को लेकर है। सीधे फोन करने पर दूसरी ओर से फोन उठाने वाले व्यक्ति को वह भाषा आनी चाहिए जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति बात करना चाहता है। उन्होंने कहा था कि दुभाषिया हर वक्त मौजूद नहीं रह सकता।

जनरल नरवणे ने कहा कि चीन की सीमा पर स्थिति शांति, मैत्री तथा सौहार्दपूर्ण है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक नेतृत्व की बातचीत के बाद से स्थिति सामान्य है और छिटपुट मुद्दों का निचले स्तर पर ही समाधान कर लिया जाता है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment