कश्मीर में मारे गए मजदूरों के परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पांच गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी आलोचना की है।
![]() पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) |
बनर्जी ने ट्वीट करके कहा है कि इस घटना में मुर्शिदाबाद के पांच लोग मारे गए हैं। इन नृशंस हत्याओं से हम बहुत ही दुखी और स्तब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि हम अपने शब्दों से मृतकों के परिजनों के दुख को कम नहीं कर सकते, दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने पांच गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या कर दी।
कुलगाम के काटरोसू इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों के एक समूह पर गोलियां चलाईं जिसमें छह मजदूरों को गोलियां लगीं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।
| Tweet![]() |