कोविंद और मोदी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
Last Updated 27 Oct 2019 04:59:09 PM IST
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी है।
![]() राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
श्री कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें। राष्ट्रपति ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया।’’
श्री मोदी ने कहा, ‘‘देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाज्ञ से आलोकित रहे।’’ प्रधानमंत्री ने शुभकामना संदेश वाली एक तस्वीर भी साझा की।
| Tweet![]() |