राष्ट्रीय सहारा इम्पेक्ट : करोड़ों के फ्रॉड का आरोपी स्वदेश लौटा
करोड़ों के फ्रॉड का आरोपी सुकेश गुप्ता शनिवार को अचानक भारत लौट आया। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया, क्योंकि उसके खिलाफ पहले से लुकआउट नोटिस जारी था।
![]() करोड़ों के फ्रॉड का आरोपी सुकेश गुप्ता (file photo) |
हालांकि बाद में सुकेश के इस लिखित आश्वासन पर कि वह 30 अक्टूबर को मुंबई के ईओडब्ल्यू आफिस में हाजिर होगा, उसे छोड़ दिया गया। सुकेश ने यह भी कहा कि जब भी ईडी और सीबीआई उसे बुलाएगी, वह उनके समक्ष हाजिर होगा। जांच एजेंसियों ने सुकेश का पासपोर्ट जमा करा लिया है। वह अब बिना अनुमति विदेश नहीं जा सकेगा।
गौरतलब है कि खनिज और धातु व्यापार निगम (एमएमटीसी) से करीब 194 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने और आठ बैंकों का पैसा लेकर विदेश भागने के आरोपी सुकेश के संबंध में राष्ट्रीय सहारा ने अपने 26 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद सक्रिय हुई जांच एजेंसियों के दबाव में सुकेश को देश लौटना पड़ा। हैदराबाद में एमबीएस ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक सुकेश को एमएमटीसी मामले में सीबीआई ने 2013 में गिरफ्तार किया था।
हालांकि उसे तब कोर्ट से इस शर्त पर जमानत मिल गई थी कि वह हर तारीख पर पेश होगा। लेकिन पिछले 9 महीनों से वह एक भी तारीख पर पेश नहीं हो रहा था और इस बीच विदेश भाग गया था। वहां से वह लगातार बयान जारी कर खुद के बेगुनाह होने का दावा कर रहा था।
| Tweet![]() |