कोविंद, वेंकैया, मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने महात्मा गांधी-शास्त्री को किया याद

Last Updated 02 Oct 2019 10:09:50 AM IST

राष्ट्रपति कोविंद, उप राष्ट्रपति नायडू और पीएम मोदी सहित विभिन्न नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के मौके पर बुधवार को याद किया।


कोविंद आज तड़के अपनी पत्नी के साथ महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि दी। कोविंद ने कहा, ‘‘गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदशरें के प्रति स्वयं को समर्पित करने का है। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है। वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।’’

 

उपराष्ट्रपति नायडू और पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपिता की समाधि पर पुष्प चढ़ाये।

मोदी ने ट्वीट किया, "प्रिय बापू को 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि। हम मानवता के लिए महात्मा गांधी के स्थाई योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। हम उनके सपनों को साकार करने और बेहतर विश्व बनाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने का संकल्प लेते हैं।"



इस अवसर पर राजघाट परिसर में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महात्मा गांधी के प्रिय भजन गाये गये।

मोदी इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 115 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विजय घाट गए। लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने 'जय जवान जय किसान' के अपने उद्घोष से पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार कर दिया था। प्रधानमंत्री ने शास्त्री को विजय घाट पर जाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, "'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।"


बाद में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपतिवेंकैया नायडू और भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी ने भी विजय घाट पर जाकर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी श्रद्धांजलि दी।

 

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ महात्मा गांधी जी एक ऐसे महामानव थे जिनके दर्शन और विचार आज भी उतने ही शात और अटल हैं। पूज्य बापू के विचारों और आदशरें से हर व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है। समूचे वि को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन।’’

केन्द्रीय गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्री लाल बहादुर शासी जी सच्चे अथरें में भारत रत्न थे, उन्होंने अपनी ईमानदारी, सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प से भारत का नेतृत्व किया। गुदड़ी के लाल शासी जी ने न सिर्फ देश के वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया बल्कि किसानों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए भरसक प्रयास किये।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘‘महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस देश की नियति को आकार देने में उनके जबरदस्त योगदान के लिए हम उन्हें नमन करते हैं। बापू को उनकी जयंती पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।’’

सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शासी को नमन करते हुए ट्वीट किया, ‘‘सादगी एवं ईमानदारी की प्रतिमूर्ति एवं देश के पूर्व प्रधानमंी, लाल बहादुर शासी जी को उनकी जयंती पर नमन। मैं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शासी जी की जयंती पर उन्हें प्रणाम करता हूं।’’

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी 150वीं जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने शब्दों और कर्मों के माध्यम से हमें दिखाया कि सभी जीवित प्राणियों के लिए प्रेम और अ¨हसा ही उत्पीड़न, कट्टरता और घृणा को हराने का एकमा तरीका है।’’ 

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए तड़के से ही लोग राजघाट पहुंचने शुरू हो गये। इनमें गणमान्य व्यक्तियों सहित आम लोग भी शामिल थे। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में कई प्रमुख कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे है।


 

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment