'BJP ने महीनों पहले कर दी थी सपा-बसपा के अलग होने की भविष्यवाणी

Last Updated 04 Jun 2019 04:38:09 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होने की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि उसने महीनों पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि सपा बसपा गठबंधन टूट जाएगा। नये भारत के लोग जातिवादी और संप्रदायवादी राजनीति का आह्वान सुनने के इच्छुक नहीं हैं।


भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिंहराव (फाइल फोटो)

भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिंहराव ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ कामकाज, विकास और सकारात्मकता की राजनीति कर रहे हैं। ये पार्टियां उनका मुकाबला नहीं कर सकतीं हैं। उनकी सोच और नीतियां पुरानी पड़ चुकीं हैं और नये भारत में उत्तर प्रदेश के लोग जातिवादी और संप्रदायवादी राजनीति के आह्वान सुनने के इच्छुक नहीं हैं।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के साथ संबंधों को तोड़ने की घोषणा करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों के उपचुनावों में अकेले उतरेगी।

उन्होंने कहा कि मायावती की इस घोषणा के बारे में हमने महीनों पहले ही कह दिया था। प्रधानमंत्री ने भी अपनी चुनावी रैलियों में कहा था कि यह गठबंधन राज्य के लोगों के लिए नहीं है बल्कि उनकी निजी राजनीति चमकाने के लिए हुआ है। उत्तर प्रदेश के लोगों ने इस आत्मकेन्द्रित गठबंधन को स्वीकार नहीं किया। यह गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी को उत्तर प्रदेश और देश में अच्छा काम करने से रोकने के लिए हुआ है।

मायावती ने कहा कि कन्नौज और फिरोजाबाद जैसे क्षेत्रों में एक समुदाय विशेष के पारंपरिक वोटों को एकजुट रखने में सपा की विफलता के कारण बसपा विधानसभा उपचुनावों में अपनी रणनीति पर पुनर्विचार के लिए बाध्य हुई है।     

राव ने कहा कि यह पुरानी सोच ही उनकी दुर्दशा का कारण है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment