एनसीपी चीफ शरद पवार बोले- मोदी वैसे तो ठीक हैं लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं

Last Updated 08 Apr 2019 11:47:49 AM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो वह ठीक हैं, लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं।


राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटो))

पवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने संभाल रखी है।        

वह यहां दौंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे कहना चाहूंगा कि व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना नहीं करें। जब देश के प्रधानमंत्री ने यह जिम्मेदारी संभाल रखी है तो आपको इसमें क्यों पड़ना?’’

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment