जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल का इस्तीफा
जेट एयरवेज के प्रमोटर व संस्थापक नरेश गोयल ने सोमवार को कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। एयरलाइन के बोर्ड की बैठक अंतरिम वित्तपोषण प्राप्त करने और गोयल की भावी भूमिका पर फैसला लेने के लिए बुलाई गई थी।
![]() जेट एयरवेज के प्रमोटर व संस्थापक नरेश गोयल |
जेट एयरवेज के प्रमोटर व संस्थापक नरेश गोयल ने बोर्ड की आपात बैठक में इस्तीफा दे दिया। सूत्र ने बताया, "हालांकि मुख्य एजेंडा अंतरिम वित्तपोषण प्राप्त करना है।" एयरलाइन के बोर्ड की यहां हुई बैठक के बाद उनका इस्तीफा आया। यह बैठक में अंतरिम वित्तपोषण प्राप्त करने और गोयल की भावी भूमिका पर फैसला लेने के लिए बुलाई गई थी।
उम्मीद की जा रही थी कि एयरलाइन को कर्ज देने वाले बैंकों के समूह में अग्रणी भारतीय स्टेट बैंक की बैठक के बाद और धन मिलेगा।
उद्योग के अनुमानों के अनुसार, जेट एयरवेज पर कुल 8,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी को अपने बाजार शेयर को बरकरार रखने के लिए धन की सख्त जरूरत है, क्योंकि बताया जाता है कि एयरलाइन के पायलट व क्रू रोजगार के लिए अन्य एयरलाइन से संपर्क करने लगे हैं।
सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के पायलट, इंजीनियर व अन्य अति महत्वपूर्ण वर्ग के कर्मचारियों को एक जनवरी से वेतन नहीं मिला है। यहां तक कि दिसंबर महीने का वेतन भी महज 12.5 फीसदी दिया गया है।
| Tweet![]() |























