राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ कटाक्ष से चौकीदार संघ नाराज

Last Updated 12 Mar 2019 03:31:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए राहुल गांधी अक्सर ‘‘चौकीदार चोर है’’ कटाक्ष का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका यह कटाक्ष सुरक्षा गार्ड संघ को नागवार गुजरा है और उसने मुंबई पुलिस से कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक यूनियन ने यहां बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस थाने में सोमवार को शिकायत की थी और दावा किया था कि राहुल गांधी की इस टिप्पणी से सुरक्षा गाडरें का ‘‘अपमान’’ हुआ है।      

पुलिस ने बताया कि संघ का दावा है कि यहां इस महीने एमएमआरडीए मैदान में आयोजित अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए अपने भाषण में ‘‘चौकीदार चोर है’’ का इस्तेमाल किया था।   

  

यूनियन के अध्यक्ष संदीप घुगे ने कहा कि पुलिस को राहुल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करनी चाहिए ताकि ‘‘सुरक्षा गाडरें को अपमानित करने वाले इस तरह के नारों पर रोक लगे।’’      

राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान सौदे में अनियमितता और पक्षपात का आरोप लगाते हुए अक्सर मोदी को निशाना बनाने के दौरान ‘‘चौकीदार चोर है’’ दोहराते हैं। हालांकि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने इस आरोप को खारिज किया है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment