मोदी तीन फरवरी को करेंगे जम्मू कश्मीर का दौरा : राम माधव

Last Updated 20 Jan 2019 05:30:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के सभी तीन क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखने और उनका उद्घाटन करने के लिए तीन फरवरी को राज्य का दौरा करेंगे।




भाजपा महासचिव राम माधव

भाजपा महासचिव राम माधव ने रविवार को बताया कि मोदी जम्मू और कश्मीर में क्रमश: 35,000 करोड़ और 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे।        

माधव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अगले महीने राज्य का दौरा कर रहे हैं और वह लेह, जम्मू तथा श्रीनगर जाएंगे। वह जम्मू में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।’’         

उन्होंने बताया कि मोदी अपने दौरे के दौरान जम्मू में एम्स, आईआईएम, आईआईटी, जम्मू-अखनूर रोड, शाहपुरकंडी रोड, सुंदरबनी कॉलेज और आईआईएमसी की नींव रखेंगे।         

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कठुआ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और जम्मू रोपवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।         

एक सवाल के जवाब में भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘हमने पूर्ववर्ती सरकार का हिस्सा रहने पर एम्स जैसी कई परियोजनाओं को आगे ले जाने की कोशिश की। यह हमारे प्रयासों का ही नतीजा था कि हम जम्मू के लिए एक एम्स लेकर आए जबकि देश के बाकी हिस्सों में हर राज्य को एक एम्स दिया गया है।’’         
माधव ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार में भाजपा की गठबंधन सहयोगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कारण कई परियोजनाओं में देरी हुई।         

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस तरह की कई परियोजनाओं को आगे बढाया। हालांकि, गठबंधन साझेदार ने प्रक्रिया को धीमा किया नहीं तो यह पहले पूरी हो गई होती।’’         
उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य के तीनों क्षेत्रों में चौतरफा विकास सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगी।  

       

माधव ने बताया कि पार्टी पहाड़ी भाषी लोगों के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने की कोशिशें कर रही हैं।         

उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मोदी का दौरा सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment