ताजमहल को बचाने के लिए समग्र सीवेज परियोजना मंजूर

Last Updated 22 Nov 2018 05:12:45 AM IST

आगरा में ताजमहल को बचाने के लिये राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने जहां आगरा के लिये 857 करोड़ रुपये की समग्र सीवेज परियोजना को मंजूरी दी है।


ताजमहल

इससे आगरा में यमुना में प्रदूषण में कमी होगी। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की राष्ट्रीय मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मौजूदगी में आगरा में ताजमहल को बचाने के लिये एक 857.26 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर हुई। बैठक में तय किया गया कि इस योजना से आगरा की सीवेज समस्या का व्यापक समाधान होगा और यह परियोजना 15 वर्ष के लिये संचालन व रखरखाव आधार पर दी जायेगी।

इस परियोजना के तहत 61 नाले नालियों को टैप करने के साथ-साथ 166 एमएलडी क्षमता के 3 एसटीपी का निर्माण, 10 विकेन्द्रीकृत एसटीपी का निर्माण किया जायेगा तथा 2 मौजूदा एसटीपी का नवीनीकरण किया जायेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment