भारत दुनिया का छठा सबसे अमीर देश, अमेरिका शीर्ष पर

Last Updated 30 Jan 2018 08:11:59 PM IST

दुनिया के सबसे धनी देशों की सूची में भारत को छठा स्थान मिला है. देश की कुल संपत्ति 8,230 अरब डॉलर है. इस सूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर काबिज है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.


भारत दुनिया का छठा सबसे अमीर देश (फाइल फोटो)

दुनिया के सबसे धनी देशों की सूची में रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 64,584 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमेरिका विश्व का सबसे धनी देश है. अमेरिका के बाद 24,803 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान 19,522 अरब डॉलरी है.

सबसे धनी देशों की सूची में भारत को छठा स्थान मिला है. देश की कुल संपत्ति 8,230 अरब डॉलर है. इस सूची में अमेरिका शीर्ष स्थान पर काबिज है. न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

कुल संपत्ति से तात्पर्य प्रत्येक देशाशहर में रहने वाले सभी व्यक्तियों की निजी संपत्ति से है. इसमें उनकी देनदारियों को घटाकर सभी संपत्तियां प्रॉपर्टी, नकदी, शेयर, कारोबारी हिस्सेदारी शामिल है. हालांकि, रिपोर्ट के आंकडों से सरकारी धन को बाहर रखा गया है.

सूची में ब्रिटेन को चौथे स्थार्न 9,919 अरब डॉलरी, जर्मनी 5वे 9,660 अरब डॉलरी, प्रांस 7वे 6,649 अरब डॉलरी, कनाडा 8वे 6,393 अरब डॉलरी, आस्ट्रेलिया 9वे 6,142 अरब डॉलरी और इटली 10वे 4,276 अरब डॉलरी स्थान पर हैं.

रिपोर्ट में देश को 2017 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संपत्ति बाजार बताया गया है. देश की कुल संपत्ति 2016 में 6,584 अरब डॉलर से बढकर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गयी है, इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.



इसमें कहा गया है कि पिछले दशर्क 2007-2017 में देश की कुल संपत्ति 2007 में 3,165 अरब डॉलर से बढकर 2017 में 8,230 अरब डॉलर हो गयी है. इसमें 160 प्रतिशत का उछाल आया.

करोडपतियों की संख्या के लिहाज भारत दुनिया का सातवां सबसे बडा देश है, यहां 20,730 करोडपति हैं. जबकि अरबपतियों के लिहाज से देश का स्थान अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरा है. यहां 119 अरबपति हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment