भारत ने किया अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

Last Updated 18 Jan 2018 12:12:47 PM IST

भारत ने ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से आज 5000 किलोमीटर तक मार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.


(फाइल फोटो)

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों के मुताबिक परमाणु क्षमता और सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि-5 मिसाइल का आज सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण किया गया. मिसाइल अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य को भेदते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरी.

डीआरडीओ द्वारा देश में ही विकसित की गई अग्नि-5 मिसाइल की लंबाई 17 मीटर, चौड़ाई दो मीटर और वजन 50 टन के आसपास है. यह एक टन तक परमाणु हथियार ढोने में सक्षम है.

लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल जमीन से जमीन तक मार करने में सक्षम है.

अग्नि-5 चीन के उत्तरी इलाकों समेत यूरोप के ज्यादातर हिस्सों तक मार कर सकती है. 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment