भारत, पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची की अदला-बदली की

Last Updated 01 Jan 2018 05:52:40 PM IST

भारत और पाकिस्तान ने तीन दशक पुराने द्विपक्षीय संबंध के तहत राजनयिक चैनलों के माध्यम से आज नयी दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची की अदला-बदली की.


(फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों पक्षों ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों के खिलाफ हमला रोकने के समझौते के तहत सूची की अदला-बदली की.
भारत और पाकिस्तान ने तीन दशक पुराने द्विपक्षीय संबंध के तहत राजनयिक चैनलों के माध्यम से आज नयी दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची की अदला-बदली की.

समझौते पर हस्ताक्षर 31 दिसम्बर 1988 को हुआ था और यह 27 जनवरी 1991 से लागू हुआ. इसके तहत दोनों देश हर वर्ष की पहली जनवरी को एक-दूसरे को परमाणु प्रतिष्ठानों की सूचना देते हैं.



दोनों देशों के बीच यह लगातार 27वीं बार सूची की अदला-बदली हुई है. पहली सूची की अदला-बदली एक जनवरी 1992 को हुई थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment