राजनाथ चीन की सीमा पर जवानों के साथ मनायेंगे नव वर्ष

Last Updated 31 Dec 2017 04:52:25 PM IST

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल नेलाँग घाटी सीमा चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों के साथ नव वर्ष मनायेंगे.


केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह सीमा चौकियों पर तैनात जवानों से बातचीत भी करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे. उनका सैनिक सम्मेलन में भी भाग लेने का कार्यक्रम है. किसी वरिष्ठ राजनेता का इस इलाके में यह पहला दौरा है.

बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री एक जनवरी को ही चीन की सीमा पर स्थित पुलान सुन्दा गांव का दौरा करेंगे. वह मातली बटालियन के मुख्यालय भी जाएंगे. उनके साथ आईटीबीपी के महानिदेशक आर के पचनंदा भी रहेंगे. सिंह वहां शाम को जवानों के परिजनों के साथ बात करेंगे.


   
सिंह के स्वागत में 12वीं बटालियन के मुख्यालय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. नेलाँग में बल ने एक कंपनी जवानों की तैनाती की है जिसमें 150 जवान हैं. ये जवान चीन से लगी सीमा की सुरक्षा करते हैं. यहां औसतन तापमान शून्य से 15 से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है.

गृह मंत्री ने गत दशहरा त्योहार उत्तराखंड के जोशीमठ में जवानों के साथ मनाया था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment