हिमाचल: PM की मौजूदगी में जयराम ठाकुर ने ली CM पद की शपथ

Last Updated 27 Dec 2017 10:38:53 AM IST

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आज जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में जयराम की ताजपोशी

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद रहे.

हिमाचल प्रदेश की नयी सरकार में महेंद्र सिंह, किशन कपूर, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, विपिन सिंह परमार, सरवीन चौधरी, रामलाल मारकंडेय, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, गोबिंद सिंह, राजीव सैजल ने हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.

जयराम ठाकुर छह जनवरी को 53 वर्ष के हो रहे हैं. वह पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं.

शिमला के ऐतिहासिक रिज पर शहनाइयों और ड्रमों की धुनों के बीच शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ पार्टी के 30,000 से अधिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर को जमीन से जुड़े हुए नेता के तौर पर पहचाना जाता है. ठाकुर के परिवार में 80 वर्ष की उनकी विधवा मां भी है, जो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थीं.

आपको बता दें कि भाजपा ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.

 

 

 

समयलाइव डेस्क/भाषा/आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment