छह दिसंबर को वामदल मनायेंगे काला दिवस

Last Updated 22 Nov 2017 03:48:20 PM IST

वाम दलों ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस की घटना के पच्चीस वर्ष पूरे होने के मौके पर छह दिसंबर को देश भर में काला दिवस मनाने का फैसला किया है.


(फाइल फोटो)

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा (माले) रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया, आल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया ने एक संयुक्त बयान जारी कर यह फैसला किया.

बयान में कहा गया है कि संघ परिवार द्वारा समर्थित हिंदुत्व ब्रिगेड ने 1992 में छह दिसम्बर को बाबरी मस्जिद गिराने में भूमिका अदा की थी और आज इन ताकतों को सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा संरक्षण मिल रहा है और वे खुद अपने आप में कानून की तरह बर्ताव कर रही हैं. वे मुस्लिमों दलितों पर खुलेआम हमले कर रही हैं.



देश भर में जगह जगह गौरक्षक ये हमले कर रहे हैं और भाजपा के सांसद मंत्री उनका खुल्लम-खुल्ला समर्थन कर रहे हैं, इसलिए समाज में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को रोकने के लिए सभी वाम दल छह दिसंबर को जो बाबा साहब की पुण्यतिथि भी है, देश भर में काला दिवस मनायेंगे.

बयान में वाम दलों की सभी इकाईयों से जगह जगह कला दिवस आयोजित करने की अपील की गयी है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment