मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने संबंधी प्रस्ताव को चीन ने रोका

Last Updated 03 Nov 2017 04:22:13 AM IST

चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख एवं पठानकोट आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के एक और प्रयास को बृहस्पतिवार को फिर विफल कर दिया.


पठानकोट आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमें काफी निराशा हुई कि केवल एकमा देश ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन के प्रमुख को वैश्विक आतंकवादी घोषित किये जाने के मार्ग में एक बार फिर रोड़ा अटकाया है.

प्रवक्ता ने कहा कि भारत यह मानता है कि आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर अपनाये जा रहे दोहरे मानदंड इस दिशा में किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को कमजोर करते हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 1267 समिति में इस पर आज हुई वोटिंग के बाद चीन ने कहा कि कोई आम राय नहीं बन पाने के कारण उसने इस कदम को खारिज किया है.

सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति रखने वाले और उसके स्थायी सदस्य चीन ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख को प्रतिबंधित करने के भारत के प्रयास को बार-बार बाधित किया है, हालांकि जेईएम पहले से ही संयुक्त राष्ट्र की सूची में प्रतिबंधित है.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment