500 ट्रेनों का टाइम टेबल आज से बदला, रेलवे ने जारी की लिस्ट

Last Updated 01 Nov 2017 11:39:18 AM IST

रेलवे की समय-सारिणी से लेकर ट्रेनों की स्पीड के साथ-साथ आज से बहुत कुछ बदल रहा है.


रेलवे ने अपनी नई समय-सारिणी आज जारी कर दी है. 500 ट्रेनों का टाइम आज से बदल गया है. उत्तर रेलवे की 65 ट्रेनों की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है. रेलवे ने आज से कुछ नई ट्रेनें भी शुरू की हैं.  

रेलवे ने छह जोड़ी नई ट्रेनें तेजस, हमसफर और अंत्योदय एक्सप्रेस शुरू की हैं, जबकि बाकी ट्रेनों की रफ्तार और फ्रिक्वेंसी को बढ़ाया गया है.

नए शेड्यूल के मुताबिक, तेजस ट्रेन हफ्ते में छह दिन नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी. हफ्ते में एक हमसफर एक्सप्रेस भी होगी, जो सियालदाह से जम्मू तवी के बीच दौड़ेगी.

वहीं हमसफर एक्सप्रेस तीन हफ्तों में एक बार इलाहाबाद से आनंद विहार, जबकि एक साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस बिलासपुर-फिरोजपुर और दरभंगा-जालंधर के बीच चलेगी.

जिन ट्रेनों के समय-सारिणी में बदलाव किया गया है उनमें (12276) नई दिल्ल इलाहाबाद दुरंतो, (11058) अमृतसर छत्रपति शिवाजी ट्रर्मिनल एक्सप्रेस, (15013) जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस, (14723) कानपुर सेंट्रल भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस, (22868) हजरत निजामुद्दीन दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment