7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को एक जुलाई से मिलेंगे संशोधित भत्ते

Last Updated 28 Jun 2017 10:25:06 PM IST

सरकार ने सैन्यकर्मियों और केन्द्रीय कर्मचारियों के भत्तों के संबंध में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी है. संशोधित भत्ते एक जुलाई से लागू होंगे. इससे सरकारी खजाने पर 30748.23 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सालाना बोझ पड़ेगा.


वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग की भत्तों से जुड़ी सिफारिशें स्वीकार कर ली गयी हैं. उन्होंने कहा कि इसमें सैन्यकर्मियों के हार्डशिप भत्ते में भी बढोतरी की गयी है और सियाचीन में तैनात सैनिकों को 14 हजार की जगह 30 हजार रुपये और अधिकारियों को 30 हजार की जगह 42,500 हजार रुपये भत्ता मिलेगा.

उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग ने 95 प्रकार के भत्तों को बनाये रखने और 53 भत्तों को समाप्त करने की सिफारिश की थी जबकि मंत्रिमंडल ने 108 भत्तों को बनाये रखा है, 34 भत्तों का अन्य भत्तों में विलय कर दिया है और सिर्फ 43 को समाप्त किया है. रेलवे से जुड़े 12 भत्तों पर बाद में निर्णय लिया जायेगा.

सरकारी कर्मचारियों का आवास भत्ता महँगाई भत्ते के साथ बढ़ाने की भी मंजूरी दी गयी है. आयोग की सिफारिश के अनुसार अब शहरों की तीन श्रेणियाँ एक्स, वाई, जेड होंगी. इनके लिए क्रमश: 24 प्रतिशत, 16 प्रतिशत और आठ प्रतिशत आवास भत्ता दिया जायेगा. लेकिन, जैसे ही महँगाई भत्ता मूल वेतन के 25 प्रतिशत पर पहुँच जायेगा आवास भत्ता क्रमश: 27, 18 और नौ प्रतिशत तथा महँगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर 30, 20 और 10 प्रतिशत हो जायेगा. न्यूनतम आवास भत्ता क्रमश: 5,400 रुपये, 3,600 रुपये और 1,800 रुपये होगा.

श्री जेटली ने कहा कि पेंशनरों के फिक्स्ड चिकित्सा भत्ते को दो गुना कर दिया है. इसे अब 500 रुपये मासिक से बढ़ाकर एक हजार रुपये मासिक कर दिया गया है. इसी तरह से पूर्ण अपंगता पर मिलने वाले भत्ते को भी 4,500 रुपये मासिक से बढ़ाकर 6,750 रुपये मासिक कर दिया गया है.



उन्होंने बताया कि नर्सों और अस्पतालों के मांलय में तैनात कर्मचारियों के भत्ते में भी बढोतरी की गयी है. नर्सिंग भत्ते को अब 4,800 रुपये मासिक से बढ़ाकर 7,200 रुपये मासिक कर दिया गया है. इसी तरह से ऑपरेशन थियेटर भत्ता को 360 रुपये मासिक से बढ़ाकर 540 रुपये मासिक कर दिया गया है. हॉस्पिटल पेंशेंट केयर/ पेशेंट केयर भत्ते को 2,070 रुपये से 2,100 रुपये मासिक को बढ़ाकर क्रमश: 4,100 रुपये और 5,300 रुपये कर दिया गया है. मांलय में तैनात कर्मचारियों के हॉस्पिटल पेशेंट केयर/पेशेंट केयर भत्ते मिलेंगे और इस संबंध में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें संशोधित की गयी है.

उन्होंने कहा कि सैन्यकर्मियों को शांत क्षेा में मिलने वाला राशन भत्ता अब नकद मिलेगा और यह सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरितत किया जायेगा.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment