VIDEO : पाकिस्तान को भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 7 सैनिक मारे और 2 चौकियां तबाह
भारत ने अपने जवानों की शहादत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की दो चौकियों को उड़ा दिया, जिसमें पाक के सात सैनिक ढेर हो गए.
![]() (फाइल फोटो) |
भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तानी सेना के पोस्ट को निशाना बनाकर जबरदस्त फायरिंग की. इस फायरिंग में भारत ने पाकिस्तान की दो चौकियों को तबाह कर दिया.
इन्हीं दोनों चौकियों में से एक पिंपल पोस्ट से पाकिस्ता की बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए कवर फायर दिया गया था.
सेना के इस हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की बात कही जा रही है. इसे पाकिस्तान की सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर देखा जा सकता है.
मालूम हो कि पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को सीजफायर का उल्लघंन करते हुए भारतीय क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की थी. इसमें शहीद हुए भारतीयसेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल के हवलदार प्रेम सागर के पार्थिव शरीर के साथ अमानवीय हरकत करते हुए उन्हें क्षत-विक्षत कर दिया था.
| Tweet![]() |