सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़ों के लिए नया आयोग

Last Updated 23 Mar 2017 04:29:31 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के स्थान पर सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गो के लिए एक नया आयोग गठित करने को मंजूरी दे दी है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाईल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की और नया आयोग गठित करने के लिए संविधान में संशोधन और अनुच्छेद 338बी शामिल करने की अनुमति दी.

इस विधेयक को अब संसद में पेश किया जाएगा. इसमें प्रस्तावित है ;

--सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गो की परिभाषा के लिए अनुच्छेद 366 के तहत एक नई धारा (26सी) को शामिल करना.

--अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में किसी भी जाति को शामिल करने या हटाने के लिए संसद की मंजूरी को जरूरी बनाने के लिए अनुच्छेद 341 और 342 के बाद अनुच्छेद 342 ए के प्रावधानों को शामिल करना.

--राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अधिनियम, 1993 और उसके तहत बने नियमों को रद्द करना.



--अधिनियम 1993 के तहत गठित आयोग को भंग करना.

--नए आयोग यानी \'सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्गो के लिए राष्ट्रीय आयोग\' का गठन, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन अन्य सदस्य शामिल होंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment