नगालैंड के मुख्यमंत्री होंगे शुरहोजेली

Last Updated 21 Feb 2017 06:15:37 AM IST

वरिष्ठ राजनेता और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष डॉ. शुरहोजेली लिजित्सू को सोमवार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया.


नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष डॉ. शुरहोजेली लिजित्सू (file photo)

वह नगालैंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में 22 फरवरी को शपथ ग्रहण करेंगे.

एनपीएफ विधायक दल और नगालैंड जनतांत्रिक गठबंधन (डीएएन) ने डॉ. शुरहोजिलि को नगालैंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर निर्वाचित किया गया.

निवर्तमान मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने रविवार रात अपना इस्तीफा राज्यपाल पीबी आचार्य को सौंप दिया जिसके बाद एनपीएफ और डीएएन विधायक दल की सोमवार को बैठक बुलाई गई. यहां डॉ. शुरहोजेली को सर्वसम्मति से नेता चुना गया.

साठ सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में एनपीएफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्दलीय सदस्यों में से उन्हें 58 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. वरिष्ठ सहयोगियों के साथ परामर्श के बाद वह मंगलवार को राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेंगे. 

81 वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ डॉ. शुरहोजेली का जन्म 1936 में हुआ, वह पूर्वोत्तर भारत के मंझे हुए राजनेता हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment