मोदी ने त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय वासियो को उनके स्थापना दिवस पर बधाई दी

Last Updated 21 Jan 2017 10:00:01 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तीन पूर्वोत्तर राज्यों त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय के स्थापना दिवस पर बधाई दी.


स्थापना दिवस पर पीएम ने दी बधाई (फाइल फोटो)

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "मेघालय के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई. राज्य की विकास यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं."

Statehood Day greetings to the people of Meghalaya. My best wishes for the development journey of the state.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2017



मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं और राज्य के चौतरफा विकास की कामना करता हूं."

On their Statehood Day, I convey my best wishes to the people of Tripura and pray for the state\'s all-round growth.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2017



मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मणिपुर के लोगों को भी उसके स्थापना दिवस पर बधाई. मुझे उम्मीद है कि मणिपुर में खुशी और समृद्धि बनी रहेगी."

Greetings to the people of Manipur on their Statehood Day. I hope Manipur will remain blessed with joy and prosperity.

— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2017



पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के तहत त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय को 21 जनवरी 1972 को राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment