अगर चीन ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाता है तो भारत के पास उसका जवाब होगा : रेणुका चौधरी

Last Updated 25 Oct 2016 04:46:20 AM IST

संसद की स्थायी समिति की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर वह (चीन) ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाता है, तो भारत के पास उसका जवाब होगा.’’


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन मामलों पर संसद की स्थायी समिति की अध्यक्ष रेणुका चौधरी (File photo)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन मामलों पर संसद की स्थायी समिति की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने सोमवार को कहा कि यद्यपि ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध निर्माण का मुद्दा काल्पनिक है लेकिन अगर चीन इस तरह का कदम उठाता है तो भारत के पास उसका जवाब होगा.

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर वह (चीन) ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाता है, तो भारत के पास उसका जवाब होगा.’’

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘इस समय स्थिति काल्पनिक है और यह संवेदनशील मुद्दा है. ऐसी स्थिति उपजने पर इस संबंध में भारत सरकार को फैसला करना है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि अब तक ऐसा नहीं हुआ है इसलिए हमें काफी सावधानी बरतनी चाहिए कि हम अफवाह को नहीं बढ़ावा दें.’’

चौधरी 11 सदस्यीय दल के नेता के तौर पर आई थीं, जिसने यहां नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर (एनईएसएसी) की गतिविधियों की समीक्षा की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment