शिवसेना ने उरी हमले पर वैश्विक स्तर पर भारत को मिल रहे समर्थन पर संदेह जताया

Last Updated 26 Sep 2016 07:35:08 PM IST

उरी हमले के बाद भारत के कूटनीतिक कदमों पर संशयवादी रवैया अपनाते हुए शिवसेना ने कहा कि उसे डर है कि भारत वास्तव में दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है क्योंकि उसके प्रयास वैश्विक नेताओं द्वारा जबानी जमा खर्च के अलावा और कोई नतीजा नहीं दे रहे हैं.


Uri attack shiv Sena doubted the support to India globally

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए सत्तारूढ़ सहयोगी दल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी अब 56 इंच का सीना दिखा रहे हैं.
 
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने अपने संपादकीय में कहा, ‘‘वैश्विक संबंध बनाने के भारत के सारे प्रयास निर्थक साबित हुए हैं क्योंकि उरी हमलों पर किसी भी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया है.
 
वैश्विक नेताओं ने आतंकवादी हमले की निंदा में सिर्फ जबानी जमा खर्च किया है लेकिन भाजपा की सोशल मीडिया प्रकोष्ठ ने इसका कुछ अलग मतलब निकाला और शेखी बघारने लगे कि कैसे पाकिस्तान इस मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गया है.’’
 
_SHOW_MID_AD_
 
उसने कहा कि न तो रूस ने पाकिस्तान के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को रोका और न ही चीन ने आतंकवादी हमले की निंदा की.
 
‘सामना’ ने कहा कि यहां तक कि इंडोनेशिया भी पाकिस्तान को रक्षा उपकरण की पेशकश कर रहा है और इस्लामिक संगठन खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं जबकि नेपाल भी उसके साथ अच्छे संबंध चाहता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment