कश्मीर : अनंतनाग से कर्फ्यू हटाया गया, घाटी के अन्य हिस्सों में जारी

Last Updated 27 Aug 2016 12:31:33 PM IST

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर से 49 दिन बाद, शनिवार को कर्फ्यू हटा लिया गया.


(फाइल फोटो)

हालांकि बादामीबाग स्थित सेना के मुख्यालय तक मार्च निकालने की अलगाववादियों की योजना के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर सहित घाटी के अन्य हिस्सों में कर्फ्यू जारी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह अनंतनाग से कर्फ्यू हटा लिया गया लेकिन लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध जारी हैं.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 49 दिन में पहली बार दक्षिण कश्मीर के इस शहर से कर्फ्यू हटाया गया है. नौ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में फैली अशांति के चलते यह कर्फ्यू लगाया गया था.

इस अधिकारी ने बताया कि पूरे श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा तथा पम्पोर शहर में कर्फ्यू जारी है.

उन्होंने यह भी कहा कि घाटी के शेष हिस्सों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध जारी है.

अलगाववादियों ने बादामीबाग छावनी इलाके में कश्मीर में चिनार कोर सेना के मुख्यालय तक एक रैली निकालने का आह्वान किया है.

इस बीच, कर्फ्यू, प्रतिबंधों और अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल की वजह से लगातार 50वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ है.

दुकानें, निजी कार्यालय, शैक्षिक संस्थाना और पेट्रोल पंप बंद हैं और सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नहीं चले.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment